जिला कटनी / मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एंव माननीय श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा प्रधान जिला एंव सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के मार्गदर्शन में न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2025 का शुभारंभ दिनांक 09/11/2025 को मैथारन दौड़ के साथ आरंभ किया गया..इस अवसर पर माननीय प्रधान जिला न्यायधीश ने कहा कि “”जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य “”न्याय के लिए दौड़-कानूनी जनजागरूकता की ओर प्रत्येक कदम ” विषय पर आधारित था इसी संदर्भ मे न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य हेतु समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी जिला सत्र न्यायालय जिला प्रधान न्यायधीश माननीय जितेन्द्र कुमार शर्मा जी के करकमलों द्वारा न्यायोत्सव विधिक सेवा से सम्मानित हुई ..इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व्यवहार न्यायधीश वरिष्ठ खंड/ सचिव माननीय सुमित शर्मा जी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने और अपनी सहभागिता देने वाले समस्तजनों को शुभकामनायें दी और उपस्थित सम्मानित अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया
इस कार्यक्रम मे विशेष सराहनीय सहयोग समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय की व्याख्याता डाॅ गीताजंलि गौतम एंव श्री वेंकटेश्वर सिंह के मार्गदर्शन मे छात्र-छात्राओं द्वारा प्रेरणादायक नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमे समस्त बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और उन्हे जिला सत्र न्यायालय एंव जिला प्रधान न्यायधीश माननीय जितेन्द्र कुमार शर्मा जी के करकमलों द्वारा उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं और मैथारन दौड़ मे सहभागिता मे प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करे वाले प्रदान वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ..उक्त आयोजित कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन जिला विधिक सेवा सहायता अधिकारी माननीय श्री हर्षित बिसेन कटनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे विशेष सराहनीय सहयोग समस्त सम्मानित न्यायधीशगण एंव पैरालीगल वालंटियर स्वयंसेवकों,पैनल अधिवक्ताओ,गैर सरकारी संगठनों,शैक्षणिक संस्थानों और सामुदायिक प्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थित में कार्यक्रम संपन्न हुआ…।

