12 नवंबर की रात्रि मुन्ना राजा बस सर्विस देवेंद्र नगर से कटनी आने वाली बस इंदिरा नगर बाईपास पुल से आगे नहर के पास लगभग 8:00 बजे रात्रि में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए घायलों ने एंबुलेंस को फोन किया लेकिन समय से नहीं पहुंचने के कारण आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल तक पहुंच गए।
इसी बस के यात्री ज्ञानदास चौधरी एवं उनकी पत्नी छोटे बच्चे सहित यात्रा कर रहे थे जो मां दुर्गा हॉस्पिटल आदर्श कॉलोनी में इलाजरत है, घायलों के अनुसार बस क्रॉसिंग के समय किसी बड़े वाहन से बस का पिछला हिस्सा टकरा गया जिससे यात्री घायल हुए एवं कांच के टुकड़े उनके चेहरे पर धस गए। निजी साधन से अस्पताल तक पहुंचाने के बाद अभी तक ना तो बस के मालिक, ना ही प्रशासन से जुड़े कोई अधिकारी उन तक पहुंचे हैं, सूत्रों के अनुसार एफ आई आर भी दर्ज नहीं हुई है, घायलों के अनुसार बस भी लापता बताई जा रही है अगले दिन उस बस के स्थान पर बस मालिक ने दूसरी बस नंबर पर भेजी है।


