
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पावन अवसर पर आज इंद्रेश जी महाराज सहित चित्रकूट से युवराज स्वामी प्रपन्नाचार्य जी एवं बाल संत जी का आगमन हुआ एवं संतो के साथ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान दद्दा धाम पहुंचे, जहां सभी ने गुरु एवं गुरु धाम की महिमा का वर्णन करते हुए इस आलौकिक धाम का महत्व बताया।
केंद्रीय मंत्री ने सर्वप्रथम पूज्य गुरुदेव दद्दा जी की समाधि स्थल पर पहुँचकर पुष्पांजलि अर्पित की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
सम्पूर्ण स्वागत एवं व्यवस्था की अगुवाई पूर्व मंत्री एवं विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक द्वारा की गई। उन्होंने संत जनों तथा केंद्रीय मंत्री का आत्मीय स्वागत कर उन्हें दद्दा धाम के आध्यात्मिक आयामों से अवगत कराया।

