
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं डीएसपी मुख्यालय उषा राय के मार्गदर्शन में बड़वारा पुलिस ने अंतरजिला स्तर पर डीजल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।बड़वारा थाना प्रभारी केके पटेल ने जानकारी देते हुए कहा की गत 4 नवंबर को नन्हवारा सेझा निवासी ट्रक चालक 26 वर्षीय अजीत यादव पिता छोटेलाल यादव ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि 3 नवंबर को वह ट्रक क्र. एमपी 21 एच 1111 में गोटउदे माईंस से पत्थर लेकर ग्राम नन्हवारा सेझा माँ शारदा फैक्ट्री मे खाली करने करीब रात 1/40 बजे गया था। रात अधिक हो जाने से फैक्ट्री का गेट बन्द हो गया और गाडी अन्दर जाकर खाली नही हो पाई। रात 2 बजे उसने अपना ट्रक फैक्ट्री के गेट के सामने खडी करदी और ट्रक के अंदर सो गया। सुबह 6:30 बजे जब वह सो कर उठा तो देखा कि ट्रक के डीजल टैंक की जाली टूटी हुई थी और डीजल टैंक मे डीजल नही था। कोई अज्ञात चोर रात को डीजल 125 लीटर कीमती 11 हजार 500 रुपये का चोरी कर ले गया। डीजल चोरी में लिप्त संदेहियों की मुखबिरों एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर तलास की गई। जिनमें शुभम लोनी पिता राजेश लोनी उम्र 23 साल निवासी लोढ़ा थाना कोतवाली उमरिया, आशीष चौधरी पिता रामजीलाल चौधरी उम्र 21 साल निवासी ग्राम स्लीमनाबाद थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी, लाल सिंह पिता वीरभान सिंह उम्र 56 साल निवासी ग्राम अखड़ार थाना चंदिया जिला उमरिया से पूंछतांछ की गई तो उन्होंने बताया कि रोड किनारे सुनसान स्थानों पर रात्रि में खड़े वाहनों के डीजल टैंक का लॉक तोड़कर वे घटना को अजाम देते थे। चोरी किए गए डीजल को चार पहिया वाहन में ले जाकर आरोपी लाल सिंह निवासी अखड़ार के घर जाकर कम दामों में बेच देते थे। उक्त आरोपीगणों से चोरी गया डीजल एवं चोरी में उपयोग चार पहिया वाहन जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि केके पटेल, सउनि विक्रम सिंह, प्रधान आरक्षक लालजी यादव, प्रधान आरक्षक पवनराज, आरक्षक गौरीशंकर राजपूत, आरक्षक संतोष यादव एवं आरक्षक शिवप्रकाश तिवारी की विशेष भूमिका रही।
